Message From Principal
चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इण्टर कॉलिज रहरा जिला अमरोहा की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के गांव रहरा में श्री ब्रहमदत्त त्यागी। जी प्रधानाचार्य आदर्श इन्टर कालिज कुटी दौलतपुर (संस्थापक) तथा डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह जी शिक्षक ग्रामोदय इण्टर कालिज गंगेश्वरी (संरक्षक) द्वारा वर्ष 2012 में की गई।
ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आपने अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में बालिका इण्टर कालिज की स्थापना की जिससे ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयार हो सके।
विद्यालय का नाम आपने अपने बाबा जी स्वर्गीय चौधरी बिहारी सिंह त्यागी जी (सिमथला) की स्मृति में रखा आपके बाबा जी शिक्षा प्रेमी के साथ-साथ एक समाज सेवी व्यक्ति भी थे। विद्यालय में मानविकी वर्ग (कला वर्ग) एवं वैज्ञानिक वर्ग दोनों में छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
छात्राओं का सर्वागीण विकास ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। उत्तम शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ खेलकूद, स्काउट-गाइड, सांस्कृक्तिक कार्यक्रम, कम्प्यूटर शिक्षा, सिलाई तथा व्यवसायिक शिक्षा की भी उत्तम व्यवस्था है। विद्यालय में कुशल एवं योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाता है। विद्यालय का गत वर्षों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है हाईस्कूल व इण्टर में समस्त बालिकाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होती हैं। जिले में टॉपटेन में भी बालिकाओं का स्थान रहा है। विद्यालय उत्तम शिक्षा के साथ-साथ कठोर अनुशासन के लिए क्षेत्र में जाना जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा कु० सोनम ठाकुर ने जिले में टॉप टैन में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
जिसे जिलाधिकारी महोदय तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्रा कु० निधि सागर ने S.D.M बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया है जिसको माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल व इण्टर दोनों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रतिवर्ष साईकिलें देकर सम्मानित किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में मेधावी, गरीब व दिव्यांग 24 बालिकाओं को साईकिलें देकर सम्मानित किया गया। नवीन सत्र प्रारम्भ पर मैं प्रबन्धक तन्त्र, विद्यालय परिवार, छात्र/छात्राओं, क्षेत्रवासियों तथा अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएँ देती हूँ। तथा आशा करती हूँ कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे जिससे क्षेत्र में, जिले में व प्रदेश में नाम हो।