Loading...
Welcome To --------Shri Bihari Singh Girls Inter College Rahra Amroha--------Welcome To --------Shri Bihari Singh Girls Inter College Rahra Amroha
Message From Director
चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इण्टर कॉलिज रहरा, जिला अमरोहा की स्थापना का श्रेय,

 

डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह संरक्षक तथा श्री ब्रहमदत्त त्यागी संस्थापक जी के भगीरथ प्रयास तथा अथक परिश्रम को जाता है।

क्षेत्रीय जनता की भावनाओं के अनुरूप अत्यन्त ही पिछड़े ग्रामीण अंचल में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु यह विद्यालय वर्ष 2012 से निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

रहरा से 25 कि.मी. परिधि में बालिकाओं की शिक्षा हेतु कोई भी बालिका विद्यालय नहीं था जिस कारण बालिकाएँ शिक्षा से वंचित रह जाती थीं। संरक्षक तथा संस्थापक महोदय दोनों ही लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। क्षेत्र की माँग के अनुसार इस कन्या विद्यालय की स्थापना की। विद्यालय हसनपुर-गवाँ मार्ग हाइवे पर थाना-रहरा के निकट सुरक्षित स्थान पर स्थित है। विद्यालय प्रकृतिमय हरे-भरे स्वच्छ वातावरण में है। परिवहन की उत्तम व्यवस्था है।

 

   ब्रह्मदत्त त्यागी

Important Links