Facilities at school
विद्यालय की विशेषताएं
1. उत्तम शिक्षा के साथ -साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कंप्यूटर,सिलाई व ई-लर्निंग शिक्षा।
2. पर्याप्त खेल का मैदान खेलकूद हेतु।
3. स्वच्छ पेयजल हेतु इंडिया मार्का हेड पंप समरसेविल, टंकी की सुविधा।
4. सुलभ शौचालय की सुविधा।
5. समस्त कक्षों में लाइट व पंखों की व्यवस्था।
6. विद्यालय में बिजली, जनरेटर व इनवर्टर की सुविधा ।
7. कंप्यूटर लैव,प्रयोगात्मक कक्ष सहित ई लर्निंग शिक्षा।
8. कठोर अनुशासन के साथ-साथ नैतिक शिक्षा।
9. हरा- भरा स्वच्छ, हवादार एवं सुरक्षित वातावरण।
10. योग्य एवं अनुभवी शिक्षक/ शिक्षिकाएं।
11. निर्धन छात्राओं को समस्त सुविधाएं।
12. योग्य एवं अनुभवी मैनेजमेंट।
13. विद्यालय परिसर पूर्णता सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में।
14. हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा में परीक्षाफल शत प्रतिशत समस्त छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा जिले में छात्राओं का स्थान।
15. विद्यालय में कैंटीन कि वह पुस्तकालय की व्यवस्था।
16. मोबाइल द्वारा आवश्यक सूचनाएं प्रेषित।