Loading...
Welcome To --------Shri Bihari Singh Girls Inter College Rahra Amroha--------Welcome To --------Shri Bihari Singh Girls Inter College Rahra Amroha
Since

1900

Students

10000

Merits

150+

Result

100%

About School

चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इण्टर कॉलिज रहरा जिला अमरोहा की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के गांव रहरा में श्री ब्रहमदत्त त्यागी। जी प्रधानाचार्य आदर्श इन्टर कालिज कुटी दौलतपुर (संस्थापक) तथा डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह जी शिक्षक ग्रामोदय इण्टर कालिज गंगेश्वरी (संरक्षक) द्वारा वर्ष 2012 में की गई। ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आपने अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में बालिका इण्टर कालिज की स्थापना की जिससे ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयार हो सके। विद्यालय का नाम आपने अपने बाबा जी स्वर्गीय चौधरी बिहारी सिंह त्यागी जी (सिमथला) की स्मृति में रखा आपके बाबा जी शिक्षा प्रेमी के साथ-साथ एक समाज सेवी व्यक्ति भी थे। विद्यालय में मानविकी वर्ग (कला वर्ग) एवं वैज्ञानिक वर्ग दोनों में छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है। छात्राओं का सर्वागीण विकास ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। उत्तम शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ खेलकूद, स्काउट-गाइड, सांस्कृक्तिक कार्यक्रम, कम्प्यूटर शिक्षा, सिलाई तथा व्यवसायिक शिक्षा की भी उत्तम व्यवस्था है। विद्यालय में कुशल एवं योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाता है। विद्यालय का गत वर्षों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है हाईस्कूल व इण्टर में समस्त बालिकाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होती हैं। जिले में टॉपटेन में भी बालिकाओं का स्थान रहा है। विद्यालय उत्तम शिक्षा के साथ-साथ कठोर अनुशासन के लिए क्षेत्र में जाना जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा कु० सोनम ठाकुर ने जिले में टॉप टैन में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Read More

News & Updates

News & Updates

Latest Updates

Testimonials

What does happy parents says

Messages

Director's Desk

Message From Principal

चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इण्टर कॉलिज रहरा जिला अमरोहा की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के गांव रहरा में श्री ब्रहमदत्त त्यागी। जी प्रधानाचार्य आदर्श इन्टर कालिज कुटी दौलतपुर (संस्थापक) तथा डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह जी शिक्षक ग्रामोदय इण्टर कालिज गंगेश्वरी (संरक्षक) द्वारा वर्ष 2012 में की गई।

Read More
Message From Manager

चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इण्टर कॉलिज रहरा, जिला अमरोहा की स्थापना का श्रेय, डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह संरक्षक तथा श्री ब्रहमदत्त त्यागी संस्थापक जी के भगीरथ प्रयास तथा अथक परिश्रम को जाता है। क्षेत्रीय जनता की भावनाओं के अनुरूप अत्यन्त ही पिछड़े ग्रामीण अंचल में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु यह विद्यालय वर्ष 2012 से निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। रहरा से 25 कि.मी. परिधि में बालिकाओं की शिक्षा हेतु कोई भी बालिका विद्यालय नहीं था जिस कारण बालिकाएँ शिक्षा से वंचित रह जाती थीं। संरक्षक तथा संस्थाप

Read More
Message from Chair Person

चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इण्टर कॉलिज रहरा, जिला अमरोहा की स्थापना का श्रेय, डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह संरक्षक तथा श्री ब्रहमदत्त त्यागी संस्थापक जी के भगीरथ प्रयास तथा अथक परिश्रम को जाता है। क्षेत्रीय जनता की भावनाओं के अनुरूप अत्यन्त ही पिछड़े ग्रामीण अंचल में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु यह विद्यालय वर्ष 2012 से निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। रहरा से 25 कि.मी. परिधि में बालिकाओं की शिक्षा हेतु कोई भी बालिका विद्यालय नहीं था

Read More
Message From Director

चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इण्टर कॉलिज रहरा जिला अमरोहा की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के गांव रहरा में श्री ब्रहमदत्त त्यागी। जी प्रधानाचार्य आदर्श इन्टर कालिज कुटी दौलतपुर (संस्थापक) तथा डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह जी शिक्षक ग्रामोदय इण्टर कालिज गंगेश्वरी (संरक्षक) द्वारा वर्ष 2012 में की गई।

Read More
Message From Guardian

बालिकाओं की उत्तम शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की स्थापना की है। यह विद्यालय प्रतिष्ठित विद्यालयों में गिना जाता है तथा निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इक्कीसवीं सदी में राष्ट्र निर्माण में उचित भूमिका निभाने वाली बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना ही विद्यालय का उद्देश्य है। सुरेन्द्र सिंह त्यागी

Read More